Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर brahamakuris ने राजगंज मे नाट्य मंचन एवं रैली निकाला



राजगंज। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जग जीवन नगर धनबाद के तत्वाधान में लगातार चल रहे नशा मुक्ति अभियान को लेकर राजगंज में पीएम श्री मध्य विद्यालय  एवं आर बी बी हाई स्कूल राज गंज में नशा मुक्ति को लेकर मंगल वार को नाट्य मंचन किया गया। और राज गंज स्कूल से मायरा कुलही स्थित ब्रह्मकुमारी पाठशाला तक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त धनबाद, नशा मुक्त राज गंज,, नशा मुक्त स्कूल, नशा मुक्त घर का नारा लगाया गया और इस संबंधमे पर्चा बांटा गया। इस अभियान में बीके माधव, बी के रवि,बी के लक्ष्मण, बीके उदय चौहान और बीके उमेश सिंह ,बी के काकुली,बी के अनीता राजगंज सेंटर से शिव शंकर शर्मा, बबीता शर्मा, सुनीता देवी, सुषमा देवी, रेनू,उषा,सिद्धू,चांदनी, रेखा, मीरा, उमा, बहने सहित सोनू अन्य बहने एवं भाई लोग शामिल थे। पीएम श्री मध्य विद्यालय के प्राचार्य रामानंद पासवान अन्य शिक्षकों में पवन ठाकुर पूनम श्रीवास्तव निशिकांत टुडू नामित गुप्ता, मुंशी मांझी, नागेश्वर प्रसाद,उपस्थित थे वही आरबीएस हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक आनंद कुमार अन्य शिक्षकों में फखरुद्दीन, अशोक,, दीपक कुमार, ललन कुमार,अभिषेक कुमार, सहन अख्तर कंचन कुमारी सुमित्रा मरांडी इत्यादि उपस्थित थे विद्यार्थियों और शिक्षकों को भाई रवि के द्व।रा नशा मुक्ति के प्रति संकल्प कराया गया।

Post a Comment

0 Comments