Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेवा और समर्पण ने महिला दिवस का आयोजन कर 55 नारी शक्ति को सम्मानित किया



धनबाद। सेवा और समर्पण द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो संघर्ष करती हुई है अपना और अपने परिवार का लालन पालन कर रही हैसाथ ही साथ  अपनी भी पढ़ाई पूरी कर रही है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  अनुपमा चौधरी की M/o Dr. वैभव चौधरी थीं अतिथि के रूप में राधा अग्रवाल,सुधा मिश्रा , संतोषी आनंद, मधु सिन्हा उपस्थित हुई । कार्यक्रम में कुल 55 महिलाओं को सम्मान दिया गया। सेवा और समर्पण ने चल रही दलिया सेवा के लिए सहयोग देने वाले कूल 35 लोगों को सम्मान देकर धन्यवाद कहा।कार्यक्रम में एसडीडी कक्षाओं के बच्चों ने पंजाबी नृत्य करके मनमोह लिया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेखा शर्मा, सुरभि स्नेहा, मिताली सरकार, मृदुला श्रीवास्तव ,सीमा सिंह, चैताली तिवारी ,अनीशा दास ,गुड़िया जी इत्यादि मौजुद थी।

Post a Comment

0 Comments