धनबाद ।पंख एक नई दिशा ने जरूरतमंद अनाथ बच्चों के बीच मनाई होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संस्था की महिलाओं कों पौधा दे कर सम्मनित भी किया। मुख्य अतिथि शारदा सिंह कों अंग वस्त्र और पौधा दे कर सम्मानित किया गया । अध्यक्ष पिंकी गुप्ता ने बताया की संस्था के तरफ से बच्चो को पिचकारी, रंग,ग़ुलाल,पूड़ी, सब्जी, मिठाई,पुआ,दहिबाड़ा लड्डू ,चॉकलेट, चिप्स इत्यादि दी गई। बच्चों ने होली के गानों में खूब डांस और मस्ती की। बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देख कर सबो का दिल गद गद हो गया । संस्था की सुषमा प्रसाद,नम्रता गुप्ता,सुधा गुप्ता, साधना सूद, गायत्री गुप्ता, मनीष गुप्ता, शशि शेखर गुप्ता,रंजना सिंह,पूनम गुप्ता, संगीता सिंह, ललिता सिंह, पूनम सिंह, नीतू मुस्कान, रानी भव्या,रंजीत जायसवाल, आदि मौजूद थे।
0 Comments