Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में माता-पिता और शिक्षकों के बीच मजबूत साझेदारी का निर्माण करने के लिए कक्षा 6 से 9 तथा 11वीं तक के बच्चों के लिए वार्षिक अभिभावक -शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया



धनबाद। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में माता-पिता और शिक्षकों के बीच मजबूत साझेदारी का निर्माण करने हेतु कक्षा 6 से 9 तथा 11वीं तक के बच्चों के लिए  वार्षिक अभिभावक -शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जिन क्षेत्रों में छात्रों को पुरस्कृत किया गया वे क्रमशः इस प्रकार हैं- 100% उपस्थित पुरस्कार, क्लास टॉपर्स तथा विभिन्न विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों के मनोबल को बढ़ाना है तथा आगामी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु रण- नीतियां तय करना है अभिभावकों ने भी प्राचार्य के इस कदम की सराहना की तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय के सतत प्रयास की प्रशंसा की इस अवसर पर विद्यालय के सभी शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments