Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में *श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल* के द्वारा रंगोत्सव का आयोजन किया गया


धनबाद।रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में *श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल* के द्वारा रंगोत्सव का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जीवन ज्योति विशेष विद्यालय के सचिव  राजेश परकेरिया ने स्वागत संबोधन में सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विगत 35 वर्षों से जीवन ज्योति धनबाद में दिव्यांग बच्चों को शिक्षण - प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है। इसके उपरांत जीवन ज्योति की प्राचार्या  अपर्णा दास जी ने श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती ममता चावड़ा एवं अन्य सदस्यों को जीवन ज्योति के विशेष बच्चों के द्वारा निर्मित पेंटिंग प्रदान कर उनका अभिवादन किया। इसके उपरांत विद्यालय की विशेष बच्ची प्राची एवं अंजली ने राधा - कृष्ण की रूप सज्जा में आकर रंगोत्सव का शुभारंभ किया। महिला मंडल की सभी सदस्यों ने बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। इसके उपरांत बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरष्कृत किया गया। महिला मंडल की सचिव श्रीमती शीतल चावड़ा जी ने जीवन ज्योति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी महिला मंडल के द्वारा आयोजित आज का रंगोत्सव हमसब के लिए अविस्मरणीय रहेगा । आज हमसब को यहां आकर इन विशेष बच्चों के साथ होली मनाने का अवसर प्रदान कर जीवन ज्योति विशेष विद्यालय का हम सब ऋणी हो गए हैं। उन्होंने भविष्य में विद्यालय को हर सम्भव मदद प्रदान करने का आश्वाशन दिया । आज बच्चों एवं  महिला मंडल की सभी सदस्यों ने होली के विभिन्न गानों पर नाच गाकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं फूलों की होली खेली। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। आज के कार्यक्रम में श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल की  श्रीमती ममता चावड़ा (अध्यक्ष), श्रीमती रेणुका चावड़ा एवं ममता परमार (उपाध्यक्ष), श्रीमती शीतल चावड़ा (सचिव), श्रीमती पीयूष राठौड़ (कोषाध्यक्ष), जीवन ज्योति के श्री राजेश परकेरिया (सचिव), सुश्री अपर्णा दास (प्राचार्या), श्री संजीव ब्योत्रा, श्री कणव बाली, श्री रोहित पोद्दार, श्री राजीव गोयल एवं श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल की अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments