Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयुष फाउंडेशन धनबाद ने सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया



धनबाद: आयुष फाउंडेशन धनबाद (AFD)* द्वारा *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च  को *मानस इंटरनेशनल स्कूल, हाउसिंग कॉलोनी, धनबाद में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर जागरूकता सेमिनार* का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, समाजसेवी और गणमान्य अतिथि शामिल हुए।  कार्यक्रम में *साधना अस्पताल की डॉ. साधना ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, बचाव और समय पर जांच के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बीमारी समय पर जागरूकता और टीकाकरण से रोकी जा सकती है।  सेमिनार के दौरान आयुष फाउंडेशन धनबाद के प्रेसिडेंट गणेश शर्मा ने सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण आंकड़े प्रस्तुत किए, जिससे लोगों को इस बीमारी की गंभीरता का अंदाजा हुआ।  सचिव अर्पिता अग्रवाल* ने कैंसर से जुड़ी भावनात्मक और प्रेरणादायक कथा साझा की, जिससे उपस्थित लोग गहराई से जुड़ सके और इस विषय पर संवेदनशीलता बढ़ी।  कार्यक्रम में उपस्थित *मानस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सिंहा* ने इसे एक *सराहनीय कदम* बताते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।  डायरेक्टर  राजेश कुमार जी ने बच्चों ओर पेरेंट्स को जागरूकता के साथ कदम बढ़ाने की बातों को कह कर सभी में हिम्मत डालें।इस अवसर पर अध्यक्ष गणेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुजाता रंजन ,सचिव अर्पिता अग्रवाल , उपसचिव कुमार प्रशांत ,संयोजिका  राधा अग्रवाल , *अर्पण फाउंडेशन से तापस चक्रवर्ती*, मीता , सुमन आकांक्षा, ऋतु, रीता, रिया, रेखा शिक्षिका भी उपस्थित रही। सभी ने इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।  

सेमिनार के अंत में आयुष फाउंडेशन धनबाद*की ओर से सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।  


*- आयुष फाउंडेशन धनबाद*

Post a Comment

0 Comments