Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर गुरुवार की रात धनबाद में हुआ हमला, शादी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंची थी धनबाद,आरोपी व्यक्ति सीता सोरेन का पूर्व पीए देवाशीष घोष बताया जा रहा है

 


धनबाद :  भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर गुरुवार की रात धनबाद में हमला हुआ है। इसके बाद प्रदेश में राजनीतिक राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। वहीं मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि धनबाद अंतर्गत कतरास के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीता सोरेन पहुंची थी। सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक होटल पहुंची। जहां घात लगाकर हमला करने की कोशिश की गई। आरोपी व्यक्ति सीता सोरेन का पूर्व पीए देवाशीष घोष बताया जा रहा है।

इस संबंध में शिकायत मिलने पर धनबाद पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी देवाशीष घोष को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन चली गई। जहां से उसे शुक्रवार को धनबाद न्यायालय में पेश किया गया।

इस घटना को लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। जिसमें कहा गया है कि पूर्व में भाजपा नेता तथा पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सीता सोरेन पर हमले की आशंका जाहिर की थी, जो आज सच साबित हुई। 18 जनवरी 2024 को भाजपा नेता पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सीता सोरेन पर हमले की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा नेत्री गीता कोड़ा पर पिछले दिनों हुए हमले की तरह सीता सोरेन पर भी जानलेवा हमला JMM करा सकती है।

उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा था कि झामुमो के नलिन सोरेन ने विरोध में बोलने पर सीता के साथ भी गीता कोड़ा जैसा हाल होने की चेतावनी दी थी। बाबूलाल ने उस वक्त बताया था कि नलिन सोरेन जैसे वरिष्ठ नेता का यह वक्तव्य झामुमो के अंदरूनी खूनी मानसिकता को उजागर करता है। जिसमें हेमंत सोरेन का विरोध करने वालों पर जानलेवा हमला कराया जाता है।

Post a Comment

0 Comments