धनबाद। महिला दिवस पर SEVA AUR SAMARPAN परिवार ने टीवी केंद्र क्षेत्र में एक बस्ती में आज 500 सेनेटरी पैड और बच्चों में किताब, कॉपी, चॉकलेट, पेंसिल, इत्यादी का वितरण किया। डॉक्टर सरिता के द्वारा महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा किया गया।जागरूकता अभियान में काई महिलाओं ने अपनी समस्याओं पर डॉक्टर सरिता से किया चर्चा किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोषी आनंद, मनीषा सिंह, रेखा शर्मा, अनीशा सेन मृत्युला श्रीवत्स सुप्रीति वर्मा शुरभि वर्मा गुड़िया जी सीमा ने अपनी अहम भूमिका अदा किया।
0 Comments