Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पत्रकार हमला कांड की जांच के लिए 19 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पांच सदस्यीय टीम धनबाद पहुंचकर मामले की जांच करेगी, आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस डीएसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में वासेपुर पहुंची, सभी आरोपी फरार


धनबाद। धनबाद के पत्रकारों पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी और उनके सैफ व कैफ और भाई मन्नू अंसारी समेत अन्य द्वारा किए गए हमलों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष  संजीव झा और महासचिव  अजय प्रसाद से संपर्क किया है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की ओर से मामले की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी शनिवार दिनांत 19 अप्रैल को धनबाद आ रही है और पूरे घटना को लेकर धनबाद प्रेस क्लब से जानकारी प्राप्त करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह आश्वासन दिया है कि दोषी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा पत्रकार हमला कांड के जांचकर्ता धनबाद थाना के दारोगा राकेश रंजन सिंह आज धनबाद प्रेस क्लब पहुंच घटना स्थल का जांच किया है। उन्होंने पत्रकारों से घटना से संबंधित सभी साक्ष्य प्राप्त किया। वीडियो फुटेज भी उन्होंने लिया है। इसके साथ ही घटना के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार की देर रात वासेपुर में आरोपितों के घरों पर धनबाद थाना पुलिस की टीम ने डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम के नेतृत्व में छापामारी की है। छापामारी के दौरान सभी आरोपित फरार मिले। जबकि घरों में केवल महिलाएं ही थीं। एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम के नेतृत्व में घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए एक एसआइटी का गठन किया गया है।

धरना स्थिगत : धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव  अजय प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दिया है। जिला उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष  संजीव झा से वार्ता भी किया है। पुलिस की कार्रवाई और उपायुक्त से हुई वार्ता को देखते हुए शनिवार को आयोजित किए जाने वाला पत्रकारों के धरना कार्यक्रम को फिलहाल सोमवार तक स्थगित किया जाता है।



Post a Comment

0 Comments