धनबाद। शहर के कुसुम विहार कॉलोनी में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा और शिव मंदिर परिसर में सोसायटी पार्क का उद्घाटन बुधवार को किया गया। प्रतिमा और पार्क का उद्घाटन सोमवार को कथावाचक आचार्य राजेंद्र जी महाराज, पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल एवं संघ के विभाग संघचालक केशव हड़ोदिया ने किया। आचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आधुनिक भारत में नवजागरण के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि हैं। उनके विचारों को आत्मसात करके पूरीदुनिया में मानवीय मूल्यों की स्थापना हो सकती है। इस दौरान कुसुम विहार, सोसायटी की ओर से मूर्तिकार अर्जुन रामपाल और प्रतिमा स्थल के आर्किटेक्ट दीपक कुमार बरनवाल सम्मानित किए गए। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता संजय झा और अतिथियों का स्वागत सोसायटी के अध्यक्ष डीएन प्रसाद ने किया। धनबाद जिला विवेकानंद सोसाइटी के सचिव विकेश कुमार एवं अरविंद कुमार ने कहा कि 12 जनवरी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर यहां प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम होंगे। कौशल पांडेय, केएन सिंह, प्रदीप सिन्हा, डॉ. संजय कुमार, महादेव मंडल, राजकुमार पांडे आदि थे।
0 Comments