धनबाद: NEET-(UG) परीक्षा 2025 रविवार को धनबाद के 7 परीक्षा केंद्रों शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। NEET-(UG) परीक्षा 2025 के संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल - कोयला नगर, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर- धनसार, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, आईआईटी (आईएसएम), बीआईटी, सिंदरी तथा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 02:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 06:00 बजे अपराह्न तक (विस्तारित समय) परीक्षा आयोजित की गईं।
कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन करने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि तक धारा - 163 बी.एन.एस.एस. के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।निषेधाज्ञा के दौरान क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ लगाना, अवैध रूप से मटरगश्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि एवं वस्तु का उपयोग करने आदि को प्रतिबंधित किया जाता है।
परीक्षा केंद्रों के बाहर जब परीक्षार्थियों से बात की तो उसमे अधिकांश ने फिजिक्स के प्रश्न को कठिन बताया तथा कुछ परीक्षार्थी मैथ का प्रश्न पत्र अधिक टफ बताया।
0 Comments