Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डॉ. जे.के. सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग की कोयल चांद और आनंद राज को पूरे विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने पर प्राचार्य ने “बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” सम्मान संग दी पुस्तकों की पूरी सेट

 


धनबाद। पिछले तीन वर्षों से स्थापित बच्चों को प्रोत्साहित करने के अपने परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी डॉ जे के सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ लर्निंग, धनबाद में प्राचार्य डॉ. बी. जगदीश राव द्वारा विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को उनके अगली कक्षा की पुस्तकों की पूरी सेट देकर बच्चों एवं अभिभावकों को सम्मानित किया गया।विद्यालय में सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान एक सादे समारोह में प्राचार्य ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पुस्तकों का सेट प्रदान किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी छात्रों को अपना भविष्य बनाने के लिए ईमानदार रहने की बात कहकर प्रेरित करते हुए कहा कि  "शिक्षा रौशनी की ऐसी सकारात्मक लौ है जो हमें हर परिस्थितियों में आगे बढ़ाता है" ज्ञात हो कि कोविड महामारी के बाद बच्चों को प्रोत्साहित करने के ध्येय से प्राचार्य डॉ. बी. जगदीश राव द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में जो बच्चा समूचे विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करेगा उसे प्राचार्य द्वारा उनके व्यक्तिगत खर्च से बच्चे के अगले कक्षा की पुस्तकों की सम्पूर्ण सेट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जायेगा। इस वर्ष दो बच्चों को यह सम्मान प्राप्त हुआ। एल के जी के आनंद राज को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए एवं कक्षा छ: की कोयल चाँद को अपने वार्षिक परीक्षा में 99.57 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए किया गया।   इस अवसर पर उपस्थित कोयल चाँद के पिता  भाग्य चाँद ने कहा कि प्राचार्य महोदय के द्वारा बच्चों को प्रेरित करने के उदेश्य से लिया गया कदम बहुत सराहनीय है जिससे न केवल बच्चे और भी अधिक अच्छा करने की कोशिश करते है बल्कि अभिभावकों के लिए भी यह एक गर्व का विषय होता हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी वार्षिक परीक्षा 2023-24 में 588 अंक (98%) प्राप्त कर कोयल ने पुस्तकों का पूरा सेट प्राप्त किया था जो वर्ष भर उसे और भी अच्छी तरह पढ़ाई करने को प्रेरित करता रहा। श्री चाँद ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह समारोह छात्रों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत होगा और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Post a Comment

0 Comments