Dhanbad। धनबाद डिवीज़न ईस्ट सेंट्रल रेलवे अंतर विभागीय शतरंज, बैडमिंटन, कैरम और टीटी चैंपियनशिप.आयोजन के दूसरे दिन:-डबल, लड़कों के आयु वर्ग 14-18 वर्ष और लड़कियों के आयु वर्ग 14-18 वर्ष की शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की गई है, जिसमें सुशांत सिंह और दीप्ति शंकर ने लगातार जीत हासिल की है... लड़कों (आयु 14-18) की कैरम स्पर्धा में अभय कुमार विजेता रहे और लड़कियों (आयु14-18) में जहसीन अजीज ने लगातार जीत हासिल की।मिश्रित युगल स्पर्धा की टीटी चैंपियनशिप में पप्पू सिंह और नूतन टोपनो विजेता तथा अभिषेक और सुनीला उपविजेता रहे।
पुरुष विभागीय मैच (एकल) के बैडमिंटन इवेंट में संजीव सोरेन विजेता हैं और युगल स्पर्धा में इलेक्ट्रीक (ओपी) विभाग के मुकुंद कुमार और संजीव सोरेन विजेता हैं। महिला युगल बैडमिंटन स्पर्धा में इलेक्ट्रीक (ओपी) की ज्योति कुमारी और नलिनी सिन्हा विजेता हैं।खेल अधिकारी सह वरिष्ठ DOM (प्लानिंग) / DHN धीरज कुमार उपस्थित थे और पूरे कार्यक्रम की निगरानी कर रहे थे। मौके पर आयोजक - मुनेश्वर सिंह, रतन कुमार, आमिर हाशमी, आशुतोष कुमार, अभिषेक मोइत्रा, गजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, पप्पू सिंह, इब्ने हसन खान, जे.पी. एन तिवारी, ब्रजेश गौतम, सुवंकर सरकार, फ़रत ,आशीष, श्रीनिवास, आदि उपस्थित थे।
0 Comments