Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया में AISSE 2024 टॉपर्स का हुआ भव्य सम्मान समारोह



धनबाद। ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया द्वारा AISSE 2024 (कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न केवल टॉपर्स बल्कि सभी उत्तीर्ण छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जो विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई डॉ. एस. खालिद, प्राचार्या श्रीमती विद्या सिंह, स्कूल प्रबंधक डॉ. ममता सिन्हा और चेयरपर्सन डॉ. निखत परवीन ने। उपलब्धि प्राप्त छात्रों के अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिससे समारोह और भी प्रेरणादायक बन गया।

AISSE 2024 के टॉपर्स:

जोया निगार – 93.2% (प्रथम स्थान)


मो. इमन गौस – 81% (द्वितीय स्थान)


सुफिया नाज़ – 75.8% (तृतीय स्थान)


आफिया रज़ा – 72.4% (चौथा स्थान)


आर्यन कुमार पांडे – 71.2% (पाँचवाँ स्थान)

सभी सफल छात्रों को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण प्रणाली, शिक्षकों की मेहनत, प्राचार्या के नेतृत्व और प्रबंधन की सराहना करते हुए अत्यंत संतोष व्यक्त किया।डॉ. एस. खालिद ने कहा: “यह परिणाम छात्रों की मेहनत और स्कूल की शैक्षणिक मजबूती का प्रमाण है।”प्राचार्या  विद्या सिंह ने कहा: “हर बच्चा एक नगीना है। हमारा उद्देश्य उन्हें तराशना है।”प्रबंधक डॉ. ममता सिन्हा ने कहा: “हम छात्रों को जिम्मेदार, आत्मविश्वासी और संस्कारी नागरिक बनाना चाहते हैं।”चेयरपर्सन डॉ. निखत परवीन ने कहा: “हमारा उद्देश्य ऐसी शिक्षा देना है जो वैश्विक दृष्टिकोण के साथ भारतीय संस्कृति में भी रची-बसी हो।”

सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रारंभ

ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया से जुड़िए — जहाँ हर बच्चा चमकता है, और शिक्षा बनती है एक प्रेरणादायक यात्रा।




Post a Comment

0 Comments