Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रांची को चार विकेट से हराकर देवघर की लड़कियां जेएससीए अंतर जिला अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची



Dhanbad। रांची को चार विकेट से हराकर देवघर की लड़कियां जेएससीए अंतर जिला अंडर-15 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। अब आठ मई को बोकारो में होने वाले फाइनल में देवघर का मुकाबला हजारीबाग से होगा।टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सुपर लीग मुकाबले में देवघर ने टास जीता और रांची को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। रांची की टीम निर्धारित बीस ओवरों में 65 रनों पर आउट हो गई। इसमें भी सर्वाधिक 30 रनों का योगदान अतिरिक्त रनों का रहा। शोभ्या सिंह ने 12 और सृष्टि कुमारी 11 रन बनाए। देवघर की जयमाला कुमारी ने 11 पर तीन विकेट लिए। इसके अलावा सुनीता कुमारी, रिचा आर्या और जेनिफर रेबेका हेम्ब्रम ने एक-एक विकेट लिए। बाद में देवघर ने 14.1 ओवर में छह विकेट पर 66 रन बना मैच चार विकेट से जीत लिया। पिंकी कुमारी ने 18 और अंजली कुमारी ने 19 रन बनाए। रांची की अभिश्री कृष्णा ने 10 पर दो और सृष्टि कुमारी ने आठ पर दो विकेट लिए।

देवघर की जयमाला प्लेयर आफ द मैच चुनी गईं। उन्हें कैश अवार्ड मुख्य अतिथि टाटा स्टील झरिया डिवीजन की प्रशासनिक प्रमुख श्वेता मिश्रा एवं महाप्रबंधक के पीए अंशुल मिश्रा ने प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा व बीएच खान, द्वारिका तिवारी, मैच रेफरी जयकुमार सिन्हा व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments