Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जयंती तथा मातृ दिवस -2025 धूमधाम से मनाया गया

 


धनबाद।  धनबाद में आज गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई गई । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य  सुदीप कुमार ठाकुर ने गुरुदेव के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण  कर किया ।  तत्पश्चात बच्चों द्वारा गुरुदेव के लिखे गीतों पर सुंदर गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किए गए जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया । प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर ने रविंद्र नाथ टैगोर के संगीत और साहित्य के प्रति समर्पण से बच्चों को अवगत कराया उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए संगीत और साहित्य का साथ आवश्यक होता है । तत्पश्चात मदर्स डे की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई  स्कूली बच्चों द्वारा शब्द गायन किए गए । इस मौके पर अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था। माता को समर्पित गीत ने सबको भावुक कर दिया । मां ने भी अपने बच्चों को जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया । विद्यालय के प्राचार्य  सुदीप कुमार ठाकुर ने बच्चों को यह संदेश दिया की मां की ममता और स्नेह तथा पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व को बनाने में अहम भूमिका निभाता है।  इस मौके पर स्कूल के टीचर और छात्र मौजूद रहे। माताओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दर्शकों को मंत्रमुग कर दिया। बच्चों के द्वारा “मदर नेचर” को स्वच्छ रखने वाली एक नाटिका प्रस्तुत की गई । माताओं ने विद्यालय के गतिविधियों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

Post a Comment

0 Comments