Dhanbad। एकल अभियान के धनबाद चैप्टर की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें वनबंधु परिषद, श्री हरि सत्संग समिति एवं महिला समिति ने अपना 2024-25 का कार्य विवरण तथा आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।
इसके अतिरिक्त 2025-27 के लिए नए कार्यकारिणी की भी घोषणा कर दी गई, जिसमें एकल महिला समिति से अनुराधा अग्रवाल, वनबंधु परिषद से अजय अग्रवाल एवं श्री हरि सत्संग समिति से बलराम अग्रवाल का नाम सर्व सहमति से चयन किया गया।
सचिव का दायित्व वनबंधु परिषद में रोहित प्रसाद, श्री हरि सत्संग समिति से नितिन कुमार हडो़दिया एवं महिला समिति से चांदनी मित्तलजी को दिया गया। इसकी घोषणा अभियान के संरक्षक श्रीमान केदार जी मित्तल द्वारा की गई। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी में निम्नलिखित समिति का चयन किया गया :-
*श्रीहरि वनवासी फाउंडेशन*
संरक्षक-श्री महेन्द्र अग्रवाला जी,श्री केदार मित्तल जी,श्री महेन्द्र अग्रवाल जी,श्री संजय जैन जी
अध्यक्ष-श्री बलराम अग्रवाल जी,
कार्यकारी अध्यक्ष- रितेश शर्मा
उपाध्यक्ष- आर० बी० गोयल जी, रमेश गोयल
मीठु सरिया, शेखर शर्मा, प्रवीण अग्रवाल
सचिव- नितिन हड़ोदिया,
सहसचिव-श्री अतुल डोकानिया
कोषाध्यक्ष-श्री चैतन तुलस्यान
सह कोषाध्यक्ष- श्री रोहित बजाज
श्री हरि महिला समिति प्रभारी- श्रीमती बबीता जैन एवं सोनू जैन
*वनबंधु परिषद*
1. अध्यक्ष - श्री अजय अग्रवाल
2. कार्यकरी अध्यक्ष- श्री सोमनाथ पूर्ति ,
उपाध्यक्ष चांदनी मित्तल, दिलीप गोपालका, नरेश गुप्ता, बसंत हेलीवाल, श्री गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सचिव - CA. रोहित प्रसाद, सह सचिव - श्रीमति रीता अग्रवाल ,श्री संजय सिंघल,
कोषाध्यक्ष-CA. राहुल सिंघानिया
*एकल महिला समिति*
*संरक्षक*
सबिता अग्रवाला
आरती मित्तल
*प्रेसिडेंट*
अनुराधा अग्रवाल
*सचिव*
चांदनी मित्तल
*सह सचिव*
दीपा तुलस्यान
*कोषाध्यक्ष*
रीता अग्रवाल
*वन यात्रा प्रभारी*
नूपुर सांवरिया
रचना अग्रवाल
सुमन कटेसरिया
*संक्रांति प्रभारी*
सिन्नी गुप्ता
सीमा सरिया
*मीडिया प्रभारी*
अनामिका तुलस्यान
*सेवा पात्र प्रभारी*
नूतन अग्रवाल
*एग्जिबिशन प्रभारी*
अनामिका तुलस्यान
डॉली गुप्ता
*संगठन मंत्री*
सीमा जालान
राधा अग्रवाल
आमसभा का उद्घाटन हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। वर्तमान समिति द्वारा पूर्व में हुए सभी कार्यक्रमों की चर्चा की गई तथा सभा में नवनिर्वाचित तीनों सचिव द्वारा आगामी योजना प्रस्तुत की, जिसमें विशेष कर वन यात्रा पर ज्यादा जोर दिया गया। कार्यक्रम मे केंद्रीय पदाधिकारी संजय साहू द्वारा भारतवर्ष में एकल के सभी आयामों की वर्तमान में हो रही कार्यो कि जानकारी दी। अपने संबोधन में कहा कि धनबाद के कर्मभूमि से निकला एकल आज देश के एक लाख से अधिक गाँवों तक अपनी पहूँच बनाया है। इतने कम समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाला पहला संगठन है। धनबाद के लिए गर्व का विषय है। पंचमुखी शिक्षा को लेकर काम करने वाला संगठन भारत के सुदूरवर्ती गांव में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। इसमें एकल विद्यालय और संस्कार शिक्षा तथा ग्राम विकास पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
प्रयाग राज में कुम्भ संपन्न हुआ है उसमें देश और विदेश से 66 करोड़ से अधिक संख्या संगम में डुबकी लगाने पहूँचे। इसके पश्चात दुनिया भारत की ओर देख रहा है। सनातन धर्म, हिन्दू धर्म की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है। भारत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले एकल अभियान की ओर देख रहा है और एकल संस्कार शिक्षा की ओर देख रहा है। संस्कार शिक्षा का एक मात्र सत्संग ही सबको साथ लेकर चल सकता है।आज देश के विभिन्न परिस्थितियों के बीच सबको बांध सकने वाला एक मात्र कार्यक्रम सत्संग ही विकल्प है और वह एकल अभियान का कार्यक्रम जो एक लाख से अधिक गाँवों में संचालित है। आइए हम सब मिलकर ऐसा अद्वितीय कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए तन मन धन से सहयोग करें। धन्यवाद ज्ञापन श्री रोहित प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में लगभग 100 समिति एवं सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments