Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्वहिंदू परिषद,बजरंग दल की बैठक में हिंदू हित चिंतन सहित प्रशिक्षण वर्ग शिविर की जानकारी दी गई


Dhanbad। धनबाद महानगर विश्वहिंदू परिषद,बजरंग दल की बैठक आज अग्रवाल धर्मशाला झरिया में संपन्न हुई जिसमें हिंदू हित चिंतन सहित  प्रशिक्षण वर्ग विश्व हिन्दू परिषद 27 मई से 6 जून तक एवं बजरंग दल  का 30 मई से 6 जून तक लोहरदगा में, साथ ही दुर्गा वाहिनी , मातृ सकती  2 जून से 8जून तक लातेहार में लगने वाले प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी दी गई।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विश्व हिंदू परिषद उमा शंकर तिवारी , ,धनबाद  विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल,महानगर जिला मंत्री सुनील साह,,धनबाद  महानगर जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख धर्मेंद्र  सरोज,विभाग संयोजक आनंद महतो,जिला संयोजक सोनू सिंह,झरिया नगर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, झरिया नगर संयोजक रणजीत पासवान,अभिषेक सिंह, सोहन पांडे,प्रेम कुमार, राजेश राउत,रविंदर यादव सहित विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के  धनबाद महानगर जिला के सदस्य उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments