Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर धनबाद जिला के सभी रक्त वीरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया


धनबाद। विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर रक्तदान एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिससे थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और वयस्कों को जीवन रक्षक रक्त उपलब्ध करवाने में मदद मिलती है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य थैलेसीमिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना, रोकथाम और प्रबंधन विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इस विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर आज एसजेएएस हॉस्पिटल में सभी सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया गया, जिससे थैलेसीमिया पीड़ित लोगों के लिए रक्त की आपूर्ति बनी रहे। मुख्य रूप से एसजेएएस के अध्यक्ष  गणेश सिंह  द्वारा सभी रक्त वीरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और साथ ही जितने भी संस्थाओं ने सहयोग किया, उन लोगों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से रोटी बैंक यूथ क्लब, धनबाद मैथिलानी सखी, पंख एक नई दिशा, मुस्कान एक प्रयास, भूली ब्लड डोनर, ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंडस, समर्पण एक नेक पहल, शक्ति संपर्क फाउंडेशन, नेता जी सुभाष चंद्र बॉस समिति, रेड क्रॉस सोसाइटी और विशेष रूप से ब्लड बैंक के इंचार्ज श्री सुदीप पांडेय ने बताया कि जितना भी रक्त संग्रह किया जाएगा, वह सभी थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निःशुल्क दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments