Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मशहूर तबला वादक अरूप दत्ता के निधन से धनबाद की संगीत जगत को हुई अपूर्णीय क्षति

 


धनबाद। धनबाद के सांगीतिक घराने के रूप से प्रसिद्ध परिवार "दत्ता परिवार" एवं कोयलांचल की संगीत जगत में तबला वादन के श्रेत्र में गुरुजी के नाम से मशहूर तबला वादक  अरूप दत्ता (टाकू दा) का दस मई के दिन असामयिक निधन हो गया। श्री दत्ता के निधन से धनबाद के सांगीतिक जगत शोकाकुल है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शास्त्रीय संगीत के प्रति समर्पित संस्था "स्वर संगम" के संस्थापक सदस्य डॉ. बी. जगदीश राव  ने बताया कि धनबाद में तबला वादक की वर्तमान पीढ़ी अरूप दा द्वारा दिए गए तालीम की बदौलत कोयलांचल के तमाम विद्यालयों में अपनी संगीत की सेवाएं दे रहे हैं। टाकु दा के निधन से धनबाद की सांगीतिक जगत में एक युग का अंत हो गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्वर संगम के मथुरेश वर्मा ने बताया कि टाकु दा को बनारस धराने के प्रसिद्ध तबला वादक पंडित महापुरुष मिश्रा से तालीम हासिल करने का श्रेय जाता है।  

उनके निधन से धनबाद ने एक सिद्ध हस्त कलाकार खो दिया जो हम सबके लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

Post a Comment

0 Comments