Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बंगाली वेल्फेयर सोसाइटी ने गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर आईआईटी आईएसएम में रवींद्रनाथ का 164वां जन्मदिन मनाया




Dhanbad। बंगाली वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर आईआईटी आईएसएम में रवींद्रनाथ का 164वां जन्मदिन मनाया गया। खचाखच भरे दर्शकों के साथ एक रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रारंभ में बंगाली वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों द्वारा रवीन्द्रनाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सौमिली रॉयचौधरी के एकल नृत्य से हुई. श्रीमती सुतापा सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित बंगाली वेल्फेयर सोसाइटी की संगीत टीम स्पुलिंगो गोष्ठी ने कोरस गीतों की प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कुसन सेनगुप्ता, अरात्रिका साहा, अबीरभाब बनर्जी, सुमंत बनर्जी और अनिंदिता बनर्जी ने गाने प्रस्तुत किए। रीमा दास और रिशान दास सस्वर पाठ करते हैं। 

समृद्धा चौधरी , देबोप्रिया दास नृत्य प्रस्तुत किया। साधना डांस एकेडमी के विद्यार्थियों ने रवीन्द्रनाथ की चांडालिका, गीति नाट्य प्रस्तुत की।पूरे कार्यक्रम का निर्देशन और संचालन हमारी सांस्कृतिक सचिव श्रीमती सुतापा सेनगुप्ता ने किया।

Post a Comment

0 Comments