Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जेएससीए के नए संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम कांको स्थित जेएससीए-एसडीएससीए ग्राउंड पहुंचे कहा यहां रणजी स्तर के मैचों का आयोजन भी हो सकता है


धनबाद। जेएससीए के नए संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम शुक्रवार को कांको स्थित जेएससीए-एसडीएससीए ग्राउंड पहुंचे। वे वहां बन रहे मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान में चल रहे कामकाज पर संतुष्टि जताई और कहा कि अगले सत्र से इस मैदान में मैचों का आयोजन शुरू हो जाएगा। यहां जेएससीए का कैंप भी लगाया जा सकता है। मैदान का आकार देखकर उन्होंने विश्वास जताया कि यहां रणजी स्तर के मैचों का आयोजन भी हो सकता है। इसके लिए यहां ड्रेसिंग रूम तैयार करना होगा। अगले फेज में इसपर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने धनबाद में क्रिकेट इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में जेएससीए की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

इसके पहले धनबाद क्रिकेट संघ के वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह और हरेन्द्र सिंह ने जेएससीए के चुनाव में सफल रहे शाहबाज नदीम एवं उत्तम विश्वास को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर यहां डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग, जावेद खान, राजीव रंजन सिंह ,दिवेन तिवारी, संजीव राणा, द्वारिका तिवारी ,सुनील कुमार,जावेद खान,महादेव सिंह,राजगोपाल सिंह,महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments