धनबाद। मंगलवार माझेरपाड़ा दुर्गा मंडप में टोनी बनर्जी के अध्यक्षता मे एक सभा की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की प्रभु जगरनाथ सुभद्रा एवं बलराम को नेत्रदान उत्सव किया जाएगा उसके बाद पूजा पाठ इत्यादि होगी एवं भोग वितरण किया जाएगा। 27को दिन 10:00 बजे से पूजा पाठ हवन एवं हरि कीर्तन एवं प्रसाद वितरण उपस्थित भक्तों के बीच किया जाएगा। शाम 4:00 बजे से प्रभु की रथयात्रा मौसी के घर जाने के लिए किया जाएगा।
जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा को ।सफल करने के लिए निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे बापी बनर्जी, बादल सरकार,जयदेव दास,जय दास, अमलेन्दु मुखर्जी, प्रणब राय, अभिषेक वर्मा, विशाल सिंह, जितेश भगत, दुबई बनर्जी अभिक घोष , बापी विश्वास आदि
0 Comments