Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने दीघा, पश्चिम बंगाल में समुद्र तट सफाई अभियान आयोजित किया




Dhanbad, 25 जून:आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के पर्यावरण विज्ञान और अभियांत्रिकी विभाग ने विजनलाइफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के सहयोग से 24 और 25 जून को दीघा समुद्र तट पर दो दिवसीय सफाई अभियान आयोजित किया। यह पहल भारत के सतत विकास लक्ष्य (SDG) 14 – जल के नीचे जीवन को ध्यान में रखते हुए समुद्री प्रदूषण, विशेषकर प्लास्टिक कचरे, से निपटने के उद्देश्य से की गई।अभियान में 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया और जगन्नाथ मंदिर परिसर, समुद्र तट तथा मरीन ड्राइव क्षेत्र की सफाई की। कई क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्र कर दीघा नगरपालिका को उचित निपटान हेतु सौंपा गया। स्थानीय लोगों, पर्यटकों और प्रशासन ने इस प्रयास की सराहना की, विशेषकर ऐसे समय में जब 27 जून को रथ यात्रा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के दीघा पहुंचने की संभावना है।

1760 में वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा "ब्राइटन ऑफ द ईस्ट" कहे जाने वाले दीघा को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. विधान चंद्र राय ने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया था। यह क्षेत्र न केवल पर्यटन के लिए बल्कि समुद्री जैव विविधता के लिए भी प्रसिद्ध है — यहां लाल केकड़े, ओलिव रिडले कछुए, मैन्ग्रोव वनस्पति तथा मछलियों और झींगों का समृद्ध भंडार पाया जाता है।तेजी से बढ़ते पर्यटन और होटल-रेस्तरां की संख्या के कारण यहां ठोस कचरा, विशेषकर प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन गया है। हाल में उद्घाटित जगन्नाथ मंदिर और रथ यात्रा के कारण यह समस्या कई गुना बढ़ सकती है।इस अभियान का संयोजन श्री राकेश कुमार सिंह, शोधार्थी (PhD) और प्रो. बिस्वजीत पॉल, प्रमुख, खनन पर्यावरण केंद्र, पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने किया। प्रो. पॉल ने कहा, “यह पहल न केवल समुद्र तट की सफाई के लिए है, बल्कि लोगों को समुद्री जीवन पर प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी है।”

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद इस तरह के अभियानों के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता और सामाजिक सहभागिता की दिशा में लगातार सार्थक कदम उठा रहा है।

Post a Comment

0 Comments