Dhanbad। मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा ने अपने 37 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिसमें कुल 67 यूनिट रक्त संग्रह करके s j a s ब्लड बैंक को सौपा गया। इस शिविर में 10 युवा सदस्य ऐसे रहे जिन्होंने पहली बार रक्त दान किया। विशिष्ट अतिथि-पुर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष राँची से विनिता सिंघानिया उपस्थित रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सचिव कार्यक्रम संयोजक एवम पूरी कार्यकारिणी का भरपुर सहयोग मिला।
0 Comments