Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मायुमं धनबाद शाखा ने अपने 37 वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर 67 यूनिट रक्त संग्रह किया

 


Dhanbad। मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा ने अपने 37 वें स्थापना दिवस के  अवसर पर रक्त दान  शिविर का आयोजन किया  जिसमें कुल 67 यूनिट  रक्त संग्रह करके s j a s ब्लड बैंक को सौपा गया।  इस शिविर में 10 युवा सदस्य ऐसे रहे जिन्होंने पहली बार रक्त दान  किया। विशिष्ट अतिथि-पुर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष राँची से विनिता सिंघानिया उपस्थित रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सचिव कार्यक्रम संयोजक एवम पूरी कार्यकारिणी का भरपुर सहयोग मिला।

Post a Comment

0 Comments