Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सरदार बलजीन्दर सिंह तुर दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचें,कहा आज बच्चों के हाथों मे मोबाइल अभिभावकों के लिए चिंता का विषय है इसलिए गतका खेल के माध्यम से बच्चो मे अनुशासन पैदा कर देश के विकास मे सहयोग करें




धनबाद। गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सरदार बलजीन्दर सिंह तुर दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचें। यहां धनबाद के बच्चों को नि: शुल्क गतका  प्रशिक्षण  राजकमल स.वि.मंदिर मे दिया गया जहां विधालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा,उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी कमल नयन ने बलजीन्दर सिंह तुर का स्वागत पुष्प गुच्छ वा अंग वस्त्र देकर किया।पत्रकार सम्मेलन मे गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव बलजीन्दर सिंह तुर ,गतका एशोसियेशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष केशव कुमार हारोदिया,सचिव  श्रीमति विद्या ,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार मंडल,धनबाद गतका संघ के अध्यक्ष बसंत हेलीवाल, सचिव रोहित प्रसाद, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार वा झारखंड कोडिनेटर पप्पू कुमार सिंह उपस्थित रहे।राष्ट्रीय महासचिव ने बताया की आज बच्चों के हाथों मे मोबाइल अभिभावकों के लिए चिंता का विषय  है इसलिए गतका खेल के माध्यम से बच्चो मे अनुशासन पैदा कर देश के विकास मे सहयोग करें.गतका राष्ट्रीय स्कूल गेम्स, यूनिवर्सिटीज गेम्स, खेलो इंडिया मे सम्मिलित है 

गतका एशोसियेशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष केशव कुमार हारोदिया ने बताया की आज धनबाद के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया कल झारखंड के कोच वा रेफरी के लिए सेमिनार का आयोजन होटल पोद्दार रेजेंसी वा राजकमल स.वि.मंदिर मे किया जाएगा।झारखंड की सचिव श्रीमति विद्या ने बताया की झारखंड के खिलाड़ीयों ने विगत पांच वर्षो मे खेलो इंडिया मे 10 पदक ,राष्ट्रीय स्कूल गेम्स मे 25 पदक वा राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप मे लगभग 110 पदक जीत चुके हैं और झारखंड सरकार ने विजेता खिलाड़ीयों को लगभग 10 लाख रू नकद ईनाम दे चुकी है ।

कल होटल पोद्दार रेजेंसी वा राजकमल स.वि.मंदिर मे कोचेस वा रेेफरी का सेमिनार किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments