धनबाद। सेंट्रल अस्पताल के पास प्रख्यात श्रमिक नेता और धनबाद से कई बार सांसद रहे कामरेड ए. के. राय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण सीपीआई (एम- एल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और पूर्व विधायक आनंद महतो ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता ए. के. राय स्मारक समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने की इस सभा को विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, निरसा और सिंदरी के विधायकगण अरुप चटर्जी, चंद्रदेव महतो, माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव और विनोद सिंह समेत इंडिया गठबंधन दलों के कुछ नेताओं समेत कई वामपंथी बुद्धिजीवियों ने भी सभा को संबोधित किया. सभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कल हमने महान क्रांतिकारी चे ग्वेरा को याद किया था आज ए. के. राय को याद कर रहे हैं. जनता के बीच क्रांतिकारियों को काम करने के लिए किसी भौगोलिक बाधा नहीं झेलनी पड़ती है क्योंकि जनता की चेतना जब बढ जाती है तो वे सारे दुविधाओं को और बाधाओं को दूर फेंक देते है. उन्होंने एअर इंडिया के प्लेन क्रैश की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने इस दुघर्टना के कारणों को जांच के बाद अगले तीन माह के अंतराल पर उजागर किए जाने की बात की है. लेकिन एक तो बात साफ है कि हवाई अड्डा अडानी के नियंत्रण में है और एअर इंडिया कंपनी को सरकार ने प्राईवेट खिलाड़ी टाटा के हाथों बेच दिया है. इससे स्पष्ट है कि निजीकरण और अपने चहेतों को राष्ट्रीय संपत्ति लूटने की छूट देना वर्तमान शासक वर्ग का नियमित काम रह गया है. इस मौके पर उन्होंने आगे कहा कि मजदूरों को गुलाम बनाने वाली चार संहिता वाली श्रम कानून के खिलाफ श्रमिक संगठनों द्वारा 9 जुलाई 2025 की देशव्यापी आम हड़ताल को ऐतिहासिक सफल बनाना होगा. इस संकल्प सभा को उद्घाटन पूर्व विधायक व स्मारक समिति के संगरक्षक कॉ आनन्द महतो ने कॉ रॉय के संघर्ष जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रॉय साहब का सादगी जीवन और मजदूर - किसान, दलिल, आदिवासी तथा महिलाओं के अधिकार और सम्मान के लिए उनका भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता।
अन्य वक्ताओं में ज्ञान विज्ञान समिति अखिल भारतीय उपाध्यक्ष काशीनाथ चटर्जी, कॉ रॉय साहब का छोटा भाई तापस रॉय, माकपा नेता गोपीकांत बक्सी, नीलम मिश्रा, राम कृष्णा सिंह, रेखा मंडल, गणेश चौरसिया, विंदा पासवान, कार्तिक प्रसाद, प्रह्लाद महतो, आनन्द मय पाल मुख्य थे, जबकि धन्यवाद स्मारक समिति के सचिव सत्यनारायण कुमार ने दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्मारक समिति के राम कृष्णा पासवान, सम्राट चौधरी, राणा चट्टराज, भारत भूषण, आर पी महतो, लीलामय गोस्वामी, चंदन भूमिहार, अजय महतो, भूषण महतो, नारायणन मंडल, सुरेश प्रसाद, विश्वजीत रॉय, कल्याण चक्रवर्ती, दिनेश मंडल, कल्याण घोषाल, जयदीप मुखर्जी, शेख रहीम, अगम राम, सबूर गोराई, राजेंद्र प्रसाद राजा,गणेश महतो, सुभाष चटर्जी, नीरज कुमार, देवाशीष पांडे, काशीनाथ मंडल, शीतल दत्ता, अभिजीत हरि, द्वीपनारायण भट्टाचार्य, नकुल देव सिंह, टूटुन मुखर्जी, बादल बाउरी, गोपाल दास, शंकु चटर्जी,बलराम महतो, मदन महतो, लालमोहन महतो, कृष्ण दा,मुक्तेश्वर महतो मुख्य थे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। महासचिव दीपांकर के हाथों से ऐसे लोगों को शौल और मोमेंटम देकर सम्मानित किया, जिन्होंने कॉ ए के रॉय को बीमारी अवस्था में सेवा किया।
0 Comments