Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीवन ज्योति में सेल - CCSO एवं जीवन ज्योति संस्थान के कृत्रिम अंग वितरण शिविर - उम्मीद की किरण 2025 का दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ हुआ


Dhanbad।  दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में को सेल - CCSO एवं जीवन ज्योति संस्थान - रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर - उम्मीद की किरण 2025 का दीप प्रज्वलन कर  विधिवत शुभारंभ किया गया। सेल के मानव संसाधन निदेशक  योगेन्द्र कुमार पासवान  ने सभी को बताया कि 28, 29 एवं 30 जून तक इस शिविर में हमलोग  जीवन ज्योति संस्थान के साथ मिलकर कॉर्पोरेट समाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत दिव्यागजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु उनके पैरों की माप ली जा रही है एवं 45 दिनों के बाद इनको पैर प्रदान किया जाएगा।इनके उन्नत तकनीक के कृत्रिम पैर विशेष रूप से मुम्बई से बनवाकर मंगाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से धनबाद में पहली बार दिव्यागजनों को निःशुल्क उन्नत तकनीक के मॉड्यूलर पैर लगाए जाएंगे जो कि जयपुर फुट से कही ज्यादा आरामदायक और हल्के वजन का होगा। इस शिविर में जीवन ज्योति संस्थान (रोटरी क्लब ऑफ धनबाद) हमें तकनीक एवं कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान कर रही है।  आज  कुल 60 दिव्यागजनों के पैरों की माप ली गई शेष लोगों के पैरों की माप रविवार एवं सोमवार को लिया जाएगा। आज कुछ नए लाभुकों ने भी अपना पंजीकरण करवाया जिनके पैरों की माप सोमवार को लिया जाएगा। जैसा कि आप सभी को पता है कि हम सब के जीवन से स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया किसी न किसी रूप से जुड़ा रहता है उसी क्रम में हमारी ओर से दिव्यागजनों के लिए ये एक छोटा सा सार्थक प्रयास उनके जीवन को सुग्मय बनाने का है। मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे। रोटरी जैरी पॉवेल जयपुर लिंब सेंटर के प्रोजेक्ट चेयरमैन  विकास शर्मा जी ने सभी को जानकारी दी की विगत 16 वर्षों से रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित हमारा केंद्र दिव्यांग जनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध करवाती आ रही है। अब तक हमारे केंद्र के द्वारा लगभग 5500 दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया गया है और आज उसी कड़ी में हमलोग स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया - कोलियरी डिविजन के साथ मिलकर दिव्यांग जनों को सेवा कर रहे हैं। रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक श्री कमल संघवी जी ने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी लाभुकों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान किया। 

आज के शिविर में सेल -  कोलियरी डिविजन के श्री राजीव तिवारी ( चीफ जनरल मैनेजर) श्री योगेंद्र कुमार पासवान (निदेशक, मानव संसाधन), श्री शशी धर प्रसाद (जनरल मैनेजर), श्री कमल संघवी (पूर्व रोटरी इंटरनेशनल, डायरेक्टर), श्री राहुल व्यास (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद), श्री संजय खेमका (अध्यक्ष, जीवन ज्योति संस्थान) श्री विकास शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन, श्री राजेश परकेरिया, (सचिव, जीवन ज्योति संस्थान), श्री राजीव गोयल, श्री राजन गंडोत्रा, श्री कणव बाली, श्री पार्थ सिंहा, श्री रोहित पोद्दार, श्री गौरव सर्राफ, श्रीमती रिद्धि शर्मा, श्रीमती पोलोमी सिंहा, श्रीमती हेतल परकेरिया एवं सेल तथा रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments