Dhanbad। बिरसा मुंडा स्टेडियम में आज से 64 वां सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला सरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता 5 जुलाई तक चलेगी। कार्यक्रम का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना, धनबाद, द्वारा किया गया है।इसमें जिले के पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बलियापुर, कलियासोल, झरिया, निरसा, धनबाद, एगारकुंड, तोपचांची, टुंडी एवं बाघमारा प्रखंड में आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंडर 15 व अंडर 17 बालक व बालिका की टीमें हिस्सा ले रही है।
प्रतियोगिता के पहले दिन 10 मैच आयोजित किए गए। जिसमें अंडर 17 बालक समूह में तोपचांची प्रखण्ड की टीम और अंडर 15 में बालिका समूह में पूर्वी टुंडी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। शुक्रवार को अंडर 17 बालिका समूह के भी मैच आयोजित होंगे।प्रतियोगिता के शुभारंभ पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साह वर्धन किया।उन्होंने कहा कि यह आयोजन खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, एडीपीओ श्री आशीष कुमार, एपीओ श्री अशोक कुमार पांडेय, कॉमेंटेटर श्री घनश्याम दुबे, श्री जय हेरो, श्री दिलीप कुमार, श्री राजू साव सहित विभिन्न प्रखंडों के बीपीओ उपस्थित थे। जबकि रेफरी एसोसिएशन के श्री उदय मिश्रा, श्री सुरेश किस्कू, श्री धनपति, श्री सूदन कुमार, श्री तापस कुमार, श्री संतोष कुमार निर्णायक की भूमिका में रहे।
#Team PRD Dhanbad
0 Comments