Dhanbad। मारवाड़ी महिला सम्मेलन धनबाद शाखा द्वारा विगत 52 वर्षो से वार्षिकोत्सव आनंद मेला लगाया जाता है जिसमें क़रीब 70 stall विभिन्न प्रांतों से लगाए जाते हैं। एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की साड़िया ज्वेलरी gift item विभिन्न प्रकार के गेम होम डेकोर विभिन्न प्रकार के व्यंजन इत्यादि की व्यवस्था होती है। यह मेला धनसार स्थित होटल सिद्धिविनायक में लगता है। 4 जुलाई को सुबह 11 बजे हमारी प्रांतीय अध्यक्ष मंजू जी बगाड़िया और बरिष्ठ बहनों के कर कमलो द्वारा इस महिला का उद्घाटन होगा। इसमें हमारी शाखा की सभी बहने पूरे जोश के साथ इस प्रोग्राम में सफल बनाने में लगी हुई है।
इस मेले को सफल बनाने में हमारी समिति के अध्यक्ष शारदा सचिव सुधा खेतान कोषाध्यक्ष अंजु गुप्ता पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल तुलस्यान अरुणा भगानिया संपादिका अनीता अग्रवाल प्रांतीय कोषाध्यक्ष किरण गोयनका मंजू अग्रवाला सारिका सिंगल अन्नपूर्णा हाडोदिया प्रीति पी अग्रवाल प्रीति एस अग्रवाल लक्ष्मी दसरामपुरिया अनीता मुकिम मोनिका अग्रवाल संजू डालमिया कविता गोयल रेनू जगानानी किरण हेलिवाल शकुन्तला कटेसरिया चंदा पोद्दार शिल्पा मोनिकी उषा किरण अग्रवाल अनीता मिश्रा और और कल्पना पाटोदिया इत्यादि और सभी बहने सक्रिय रही।
0 Comments