Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आईसीएआई धनबाद शाखा ने मनाया 77वां सीए डे 2025

 



धनबाद। भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की धनबाद शाखा ने 77वां "सीए डे" बड़े धूमधाम से मनाया। यह कार्यक्रम आईसीएआई भवन, न्यू मार्केट, बैंक मोर में आयोजित हुआ, जिसमें कई रंगारंग और समाजिक कार्यों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद एक भव्य वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इसके बाद स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्य भी हुआ और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इसके अलावा, रक्तदान शिविर का आयोजन 17 डिग्री होटल में किया गया, जो कि रोटरी क्लब के सहयोग से था। इस शिविर का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम में, 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र, शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में उपस्थित आईसीएआई धनबाद शाखा की प्रबंधन समिति:

सीए शशांक शेखर जायसवाल (अध्यक्ष)

सीए पंकज कुमार सिंह (उपाध्यक्ष)

सीए मुकेश अग्रवाल (सचिव)

सीए पंकज खरकिया (कोषाध्यक्ष)

सीए निखिल अग्रवाल (सीआईसीएएसए अध्यक्ष)

सीए वीरेंद्र शर्मा (कार्यकारी सदस्य)

इसके बाद, आईसीएआई ने सीए छात्रों के लिए "सीए छात्र युवा महोत्सव" का आयोजन किया, जो कि बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल, कोयलानगर, धनबाद में हुआ। इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें गाना, नृत्य, चित्रकला, नाटक, और स्टैंडअप कॉमेडी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। कार्यक्रम में सीए छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जयंत मिश्रा, आई.आर.एस. मुख्य प्रधान आयकर आयुक्त (बिहार एवं झारखंड), पटना थे और गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. राजेन्द्र राज, (प्राचार्य, धनबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) थे, जो सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक भी थे।इस कार्यक्रम के माध्यम से आईसीएआई धनबाद शाखा ने न केवल अपने वरिष्ठ सदस्योँ का सम्मान किया, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विभिन्न सामाजिक अभियानों का भी आयोजन किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन समिति, सीए डे वॉलंटियर्स एवं सीआईसीएएसए टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments