Dhanbad। दी धनबाद सेन्ट्रल कापरेटिव बैंक के सभागार में धनबाद जिला सहकार भारती द्वारा एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सहकार भारती राष्ट्रीय पैक्स प्रकोष्ठ प्रमुख राजदत पाण्डेय ने धनबाद जिला के पैक्स प्रमुखों से सीधा संबाद किया, और पैक्स के प्रमुकों ने पैक्स के डेवल्पमेंट के रास्ते में आ रही कठिनाई के बारे में अवगत करवाया।दी धनबाद सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के माननीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने भी पैक्स प्रमुकों से बातचीत किया एवं उनकी सहयोग करने कि बात कही।उन्होंने कहा कि क़ृषि एवं कृषक पर जोर देकर कार्ययोजना बनाकर कार्य कीजिए इस इस काम में जितना भी मदद होगा किया जाएगा। सहायक निबंधक सहयोग समिति धनबाद अंचल डब्लू साव ने भी पैक्स के लोगों से कहा कि सहकारिता कार्यलय से जो भी सहयोग चाहिए, हम करने के लिए तैयार हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से सहकार भारती राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य केशव कुमार हड़ोदिया, प्रदेश संगठन प्रमुख भारत भूषण , जिला अध्यक्ष श्री सरोज महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष नयन कुमार कमल,जिला संरक्षक प्रकाश सिंह नवगठित बनाँचल बहुदेशीय सहकारी समिति के संरक्षक गण संजय सिन्हा ,शंकर चौधरी ,बी के सिंहा रीना देवी पींकी कुमारी, पैक्स अध्यक्ष गण समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
0 Comments