धनबाद। आज के बाजारवाद में जहां स्वास्थ्य और शिक्षा सेवा के नाम पर व्यापार की शक्ल अख्तियार करता जा रहा हैं वहीं जिनके लिए चिकित्सा सिर्फ पेशा ही नहीं जरुरत मंदों को मुफ्त में सेवा देना सामाजिक दायित्व भी है, इस तरह की सोच को कर्म में परिवर्तित करने वाले शहर के दो युवा चिकित्सकों को नेशनल डॉक्टर्स डे के विशेष अवसर पर जे के सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल आफ लर्निंग, धनबाद में सम्मानित किया गया। अवसर था समाज की गहरी समझ तक जूडे चिकित्सकों को सम्मानित करने का और समय था राष्ट्रीय चिकित्सक दिन को आदर्श और आभार के साथ मनाने का। इस अवसर पर डॉ जे के सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल आफ लर्निंग, धनबाद द्वारा धनबाद के दो युवा सक्षम और सफल चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में शामिल थे, *डॉ पारितोष श्रीवास्तव एवं अरिंदम चन्द्रा।
विधालय की ओर से सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ पारितोष श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में अपनों से सम्मान का मिलना निश्चित तौर पर बहुत सुखद अनुभूति है और आज वर्षों बाद मुझे अपने ही विद्यालय द्वारा यह सम्मान का मिलना मेरे लिए एक नई प्रेरणा है। इस अवसर पर सम्मानित किए जाने वाले दूसरे डॉक्टर थे सादगी और संवेदना से ओतप्रोत है डॉ अरिंदम चन्द्रा। बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए डॉ चंद्रा ने कहा कि आज डॉक्टर, इंजीनियर या कुछ भी बनने से ज्यादा जरूरी है एक सच्चा इंसान बनना। एक अच्छा और सच्चा इंसान हर समय और परिस्थिति में समाज और देश के लिए तत्पर रहता हैं।
इस विशेष अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ बी जगदीश राव ने कहा कि समाज के विकास में निस्वार्थ शिक्षा एवं स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि धन, सम्पदा, परिवार और रिश्तेदार तो विरासत में मिल जाते हैं पर काबिलियत को तो खुद ही सजाना, संवारना और संवर्धित करना होता हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे डॉक्टर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और उन महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करना हमारा दायित्व है।
0 Comments