Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस ने झारखंड सरकार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु से मिलकर धनबाद में उर्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग किया

 


धनबाद : 1 जुलाई 2025। झारखंड सरकार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु आज धनबाद परिषदन पहुंचे। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनका स्वागत किया।प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति सिंह मथारु को 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विभिन्न सुविधाओं और विकास कार्यों की मांग की गई है। ज्ञापन में शामिल प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

1. अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में लाइब्रेरी और स्टडी सेंटर की स्थापना।

2. धनबाद में उर्दू विश्वविद्यालय की स्थापना।

3. अल्पसंख्यकों के लिए धनबाद शहर में हॉस्टल की व्यवस्था।

4. बीपीएल कोटा में स्कूलों में नामांकन में अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता।

5. वासेपुर और आरा मोड़ में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण।

6. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में अल्पसंख्यक ओबीसी को प्राथमिकता।

7. होर्लाडीह वार्ड नंबर 39 और लोयाबाद वार्ड नंबर 8 कब्रिस्तान में हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था।

8. पुटकी मस्जिद मोहल्ला में सड़क, नाला और लाइट की व्यवस्था।

9. पुटकी मस्जिद मोहल्ला में सामुदायिक भवन का निर्माण।

10. पंडरकनली पंचायत के पावर हाउस इमामबाड़े के बाउंड्री के अंदर चाला का निर्माण।

11. लोयाबाद कब्रिस्तान में जनाजागह का निर्माण।

12. कतरास छाताबाद में अल्पसंख्यक क्षेत्रों में पानी के घोर किल्लत की समस्या को दूर करने की किया जाए। 

मौके पर झारखंड प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने अल्पसंख्यको से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से श्री मथारु जी को अवगत करा समस्याओं का अभिलाम निराकरण करने हेतु निवेदन किया। 

प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम, जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रवक्ता सिकंदर ए आजम, ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष साहेब रजा, इम्तियाज आलम, इकराम कुरैशी, तनात खान, मो इम्तियाज उर्फ टीपू, जमाल खान, मो जाकिर हुसैन, मो समद अंसारी, शौकत खान और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments