Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोटरी क्लब धनबाद साउथ के अध्यक्ष बने जयप्रकाश अग्रवाल, कहा महिला रोजगार एवं समाज से जुड़ी हर तरह के कार्यक्रम में रोटरी क्लब धनबाद साउथ पूरी तरह से इस वर्ष लगा रहेगा और क्लब को एक ऊंचाई पर लेकर जाएगा


धनबाद। रोटरी क्लब धनबाद साउथ के तत्वाधान में 1 जुलाई  की संध्या hotel Valentino मटकुरिया में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। विदित हो कि हर वर्ष 1 जुलाई को रोटरी का नया सत्र शुरू होता है। रोटरी के नए सत्र में पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद गुप्ता ने जयप्रकाश अग्रवाल जी को क्लब का कमान सौंप दिया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कमल सांघवी  (रोटरी के अंतरराष्ट्रीय पूर्व निदेशक ) थे।मुख्य अतिथि ने सभा को रोटरी की अंतरराष्ट्रीय कार्यकलाप की जानकारी दी।

पोलियो उन्मूलन से लेकर महिला रोजगार एवं artificial limb पर हो रहे कार्य पर विशेष चर्चा हुई।अगले सत्र के लिए होने वाले अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल  ने क्लब के ऑब्जेक्टिव्स को सब के समक्ष रखा और उन्होंने कहा कि महिला रोजगार एवं समाज से जुड़ी हर तरह के कार्यक्रम में रोटरी क्लब धनबाद साउथ पूरी तरह से इस वर्ष लगा रहेगा और क्लब को एक ऊंचाई पर लेकर जाएगा। 

उन्होंने अपने बोर्ड के सदस्यों को शपथ दिलवाया और उनसे सहयोग की अपील की। इस कार्यक्रम में PDG संदीप नारंग' DGE अनु नारंग AG दीपक कनोडिया 'PDG राजन गंडोत्रा एवं अन्य क्लब के गेस्ट और प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित सचिव भूपेंद्र शाह, इसमें गोविंद बरनवाल'  एसके झा 'जलील अंसारी' एके झा अरविंद कुमार 'अनिल 'अमित साहू' डॉ मुक्ति किशोर 'डॉ निर्मल डोडिया' डीके सिंह सरित सरकार' अन्य बहुत से लोग उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments