Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला आर्चरी एसोसिएशन खेल दिवस पर धनबाद का नाम रौशन करने वाले 22 खिलाड़ियों को यूनियन क्लब में सम्मानित करेगी

 


धनबाद जिला आर्चरी एसोसिएशन के द्वारा आज गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई 29 अगस्त  खेल दिवस के शुभ अवसर पर जिला राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो धनबाद का नाम रोशन करने वाले 22 खिलाड़ियों को  यूनियन क्लब धनबाद में सम्मानित किया जाएगा इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया प्रत्येक बरस के भांति इस बार भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है ताकि धनबाद के खिलाड़ियों को मनोबल बढ़े धनबाद के खिलाड़ियों जिला स्तरीय राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। प्रेस वार्ता में आर्चरी एसोसिएशन के महासचिव जुबेर आलम उपाध्यक्ष तारकनाथ दास आर उदय सिंह जी उपस्थित थे। खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है जिसे सम्मानित किया जाएगा मोतीलाल महतो तनु कुमारी एथलेटिक्स खेल से सिद्धार्थ चौधरी कैरम बोर्ड से Tanmay Das Sangeeta Kumari football se pIHU शर्मा सुजल रक्षित badminton Khel se रुद्रांश शर्मा नैना बरनवाल roller स्केटिंगS Namitha Kumari TuDU अपूर्व रायSoNAksHI KUMARI सुभाजित मोदक archery जोगिंदर प्रसाद सिंह वॉलीबॉल नमिता कुमारी राहुल कुमार Gop कबड्डी राजेंद्र सिंह विधि shooting खेल ANANDITA KISHOR cricket khel MD shakaruddin weightlifter

Post a Comment

0 Comments