क्यों असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट क्षेत्र का सबसे महान कैंसर उपचार केंद्र है*
News - आज के समय में जब लोग लाखों रुपये खर्च कर महानगरों के बड़े अस्पतालों का रुख करते हैं और अंत में निराशा हाथ लगती है, वहीं असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट, रंगुनी, धनबाद उम्मीद की वह किरण बनकर सामने आया है जहाँ ज़िंदगियाँ बचती हैं और आशा दोबारा जन्म लेती है।
इसी का ज्वलंत उदाहरण हैं अनीता देवी (गिरिडीह), दो बच्चों की माँ, जिनको ब्लड कैंसर (एक्यूट ल्यूकेमिया) हुआ था। इनका एक साल तक विशाखापट्टनम के एक बड़े कैंसर सेंटर में इलाज हुआ लेकिन कोई सुधार नहीं आया। परिवार ने मान लिया था कि अब वह जीवित नहीं रहेंगी। लेकिन डॉ. प्रियांका असावा (हेमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट, असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट) के देखरेख में उनका जीवन बदल गया। आज अनीता देवी स्वस्थ हैं, अपने रोज़मर्रा के काम खुद करती हैं और एक नयी उम्मीद की मिसाल बनी हैं।
इसी तरह, डॉ. संदीप शर्मा (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट) ने भी तीन मरीजों - श्रीमती सोनी देवी जिन्हें सी जी सी जी हुआ था जिनके होने की संभावना 0.0001% होती है, श्री निर्पत मंडल जिन्हें स्टेज फोर कैंसर हुआ था और श्री द्वारिका सिंह जिन्हें स्टेज फोर कैंसर हुआ था— का सफल उपचार किया। इनको पहले महानगरों के नामी कैंसर अस्पतालों में सही इलाज नहीं मिला या इनको किसी और बड़े कैंसर सेंटर भेजा गया।
जब इनका रुख असर्फी कैंसर संस्थान की और हुआ, असर्फी में मिले सटीक इलाज और देखभाल ने उनकी ज़िंदगी बदल दी। असर्फी में इलाज के बाद तीनों रोगी अब स्वस्थ होकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
ये चिकित्सा की वास्तविकता साफ़ संदेश देती हैं कि असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट इस क्षेत्र का सबसे श्रेष्ठ कैंसर उपचार केंद्र है। आधुनिक तकनीक, अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर और करुणामय देखभाल के साथ असर्फी में कैंसर का, अंतरराष्ट्रीय स्तर पे बखूबी इलाज किया जा रहा है।
0 Comments