धनबाद। न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति में एक आम बैठक समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप के समक्ष हुई जिसमे पूजा को कैसे धूम धाम किया जाये और सभी सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी गई। इस बार 60 वाँ साल मनाया जायेगा। इस बैठक में चेयरमैन दिलीप सिंह, महासचिव मुनेश्वर सिंह मुन्ना, संजीव पाण्डेय, बिनोद, भोला, शम्भू, शोहराब,तमन्ना, राजू सिंह, राघवेंद्र, अनिल जी, प्रवीण सिंह, विश्वनाथ,दिनेश अंशुमन, राकेश, बिट्टू, प्रीत, सुमित, आदिल, उत्तम, क्रिशु, उदित, बैजनाथ, रणधीर आदि मौजूद थे।
0 Comments