Dhanbad। माइंड मंत्रा अबैकस द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रानीगंज, आसनसोल, कुमारडुबी, दुर्गापुर और धनबाद के पाँच सेंटरों से बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें से SDD 6th Class Kidz Club, धनबाद से 46 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 40 बच्चों ने विजय हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
विजेता बच्चों की सूची इस प्रकार है –
प्रथम स्थान – हर्षित, हर्षिता, सैय्यम, रेयांश, गर्व, अयान, त्रिस्मय, आद्रिजा, प्रिंस
द्वितीय स्थान – काव्या, अमायरा, अभिनव, वैष्णवी कुमारी, परी
तृतीय स्थान – आर्ध्या, श्रेयांशी, अद्या
चतुर्थ स्थान – वैष्णवी, सान्विका, ईशिका
पंचम स्थान – दिवांश, आरुषि
इस शानदार उपलब्धि का श्रेय बच्चों के साथ-साथ उनकी शिक्षिकाओं – राखी मैम, सुक्रिति मैम, दीपिका मैम, सुनीता मैम और ज्योति मैम के अथक परिश्रम को जाता है। लगातार 15 दिनों की ट्रेनिंग ने बच्चों को इस मुकाम तक पहुँचाया।इस केंद्र की संस्थापक मैम बच्चों को मंच प्रदान करती हैं और यहाँ बच्चों के लिए डांस, अबैकस, जुम्बा, चेस, कराटे, सिंगिंग तथा Avn Play School की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं।
यह केंद्र Steel Gate, DS Galaxy, Saraidhela, धनबाद में स्थित है।
---
0 Comments