बाल विवाह मुक्त झारखण्ड निर्माण के लिए निबंध,लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता सम्पन
महूदा: बाल विवाह उन्मूलन जगरूकता अभियान के तहत आज झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के प्रार्थमिक विद्यालय ऊपर नागदा एवं नया प्रार्थमिक विद्यालय बेलाखोंदा में किशोरी मण्डल एवं युवा महिला सदस्यों के बीच लेखन,चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टार किशोरी मण्डल ऊपर नागदा एवं एकता किशोरी मंच बेलाखोंदा के सदस्यों ने भाग लिया। उपस्थित किशोरियों को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक सह निदेशक शंकर रवानी ने कहा कि देश का हर तीसरा बाल विवाह झारखण्ड में हो रहा जो काफी दुःखद है,बाल विवाह के नाम से बच्चियों के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण होता है,बाल विवाह पर अबिलम्ब रोक लगनी चाहिए, झारखण्ड सरकार ने बाल विवाह मुक्त झारखण्ड निर्माण के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है, श्री रवानी ने बाल विवाह निषेध अधिनियम,बाल विवाह के दुस्परिनामो को बिस्तार से प्रकाश डाला,किशोरियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जबाब बारी बारी से श्री रवानी ने दिया! किशोरियों ने चित्रांकन एवं निबंध के माध्यम से बाल विवाह के परिणामो को दर्शाया। निबंध एवं लेखन प्रतियोगिता में विजेता प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किशोरियों को सम्मानित किया जाएगा,कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगो ने ऊपर नागदा को बाल विवाह मुक्त गाँव बनाने का शपथ लिया!मौके पर झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विनोद महतो,पुजा कुमारी,माला कुमारी चन्दा कुमारी,पुजा महतो,ज्योति देशवाली आदि ने सम्बोधित किया।
0 Comments