धनबाद। 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गरीब नवाज़ रिलीफ़ फ़ाउंडेशन (GNRF) की ओर से, ज़िला प्रभारी मौजम वारसी के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 15 अगस्त 2025 को ईदगाह मोहल्ला, पाथरडीह, थाना सुदामडीह, जिला धनबाद में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। आयोजकों ने धनबाद व आसपास के सभी लोगों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान कर ज़रूरतमंदों की मदद करें। "आपका एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है" — इस संदेश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी ज़ोरों पर है।
GNRF ये सारे डिपार्टमेंट में पुरे भारत में कार्य कर रही है
GNRF के प्रमुख विभाग (Departments)
GNRF, जो Dawate Islami India का वेलफेयर डिपार्टमेंट है, निम्नलिखित प्रमुख विभागों में कार्यरत है:
Health (स्वास्थ्य)
Disaster Management (आपदा प्रबंधन)
Food Distribution & Welfare (भोजन वितरण एवं कल्याण)
Skill Enhancement (कौशल विकास)
Plantation (वृक्षारोपण
0 Comments