Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रह्माकुमारीज ने आईएसएल स्कूल में जागरूकता अभियान चलाकर नाट्य मंचन किया




Dhanbad. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद के द्वारा अनुदीदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान को लेकर  आई एस एल स्कूल झरिया कतरास मोड़ मे जागरूकता अभियान नाट्य मंचन किया गया जिसमें संस्था से रवि गुप्ता माधव झा उदय चौहान काकुली बहन प्रिती बहन निम्मी बहन तंद्रा मोइत्रा पुनम कुमारी आलोक साव रिया कुमारी ने बहुत उम्दा नाट्य मंचन किया. मौके पर प्रधानाध्यापक हेमंत ठाकुर उपप्रधानाचार्य रीता शर्मा अनिमेष चटर्जी गौरव चटर्जी तापस चटर्जी बिरेंद्र रवानी पिनाक भुषण ठाकुर अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विधार्थीगण उपस्थित थे. सभी ने मिलकर नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त झरिया नशा मुक्त स्कूल कालेज नशा मुक्त घर नशा मुक्त मन भारत माता कि जय वंदे मातरम का नारा लगाया और शपथ लिया कि भविष्य में किसी भी तरह नशा नहीं करेंगे और घर परिवार समाज में भी लोगों को प्रेरित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments