Dhanbad.धनबाद डिवीजन के परिवहन शाखा के कार्यालय अधीक्षक रतन कुमार दिलीप ट्रॉफी के हेड कोच बने इसकी जानकारी देते हुए धनबाद डिवीजन के स्पोर्ट्स सेक्रेट्री मुनेश्वर सिंह ने बताया कि वर्तमान में वह अभी झारखंड रणजी का बैटिंग कोच हैं।अपना कोचिंग का शुरुआत सत्र 18-19 लगातार 7 वर्षो अभी तक वो योगदान दे रहे हैं। जिसमे अंडर 16 और अंडर 19 बॉयज, सीनियर गर्ल्स एवं अंडर 23 के साथ साथ वर्तमान में झारखण्ड रणजी के बैटिंग कोच हैं, इसी बीच आज ईस्ट जोन दिलीप ट्रॉफी का हेड कोच नियुक्त किया गया. इस टीम में कप्तान ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आकाशदीप जैसे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है, धनबाद डिवीजन के स्पोर्ट्स अधिकारी धीरज कुमार एवं रेल कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों ने रतन कुमार को बधाई दिया।
0 Comments