धनबाद। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में दुर्गा पूजा पंडाल का खुटी (बांस ) पूजा हुई। मौके पर पूजा करने में समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सामन्यव वीरेंद्र भगत और सभाध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया। इस पूजा आयोजन में सम्मलित समिति के महासचिव मुन्ना सिँह, संजीव पाण्डेय, दिनेश, रोबिन गुप्ता, विश्वजीत पॉल, भोला शर्मा, विनोद, शम्भू, अखिलेश चौहान, अंशुमान, नितेश, गोलू, कृसु, प्रीतम,आदि लोग मौजूद थे।
0 Comments