Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिंबायोसिस किड्स स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर शानदार प्रदर्शन किया



धनबाद। बरवाअड्डा सिंबायोसिस किड्स स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के निदेशक आशीष मंडल ने ध्वजारोहण किया और छात्रों ने शानदार परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज के सम्मान के साथ सभी ने राष्ट्रगान गाकर किया। इस वर्ष यह उत्सव बहुत ही खास रहा, कार्यक्रम स्थल पर गूंजती तालियों ने बच्चों का उत्साह और बढ़ा दिया। देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को भारतीय परंपरा का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल के निदेशक आशीष मंडल ने अपने भाषण में छात्रों को, अभिभावकों को, बड़ों को और अपनी शिक्षकों को, अपने विद्यालय और राष्ट्र के प्रति सम्मान की भारतीय परंपरा का पालन करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया। स्कूल की प्राचार्या रीना मंडल ने अपने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने अपने अनमोल शब्दों से छात्र और छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के बेहतर प्रस्तुति के लिए सराहना की, खासकर ऑपरेशन सिंदूर की जो पहलगाम की घटना पर आधारित थी। कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा आदिल और प्रेम बरनवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे पूर्व सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल जी, सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती विद्या सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष माया देवी कार्यक्रम उपस्थित रही। कार्यक्रम संचालिका रोमा प्रसाद और आरती साह ने सभी शिक्षकों, संस्कृतिक टीम, कार्यालय कर्मचारीयों से प्राप्त समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments