धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित विशेष दिव्यांग स्कूल “पहला कदम” में 15 अगस्त 2025 को देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि धनबाद के विधायक माननीय श्री राज सिन्हा का स्कूल पहुँचने पर स्कूल के परिवार एवं बच्चों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।इसके बाद श्री राज सिन्हा जी ने ध्वजारोहण कर समारोह की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती रेनू दुदानी,स्कूल की सचिव श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती मंजु सांवडिया, श्रीमती सरोज सरिया, श्री सोम नाथ पुरथी, श्री नंद कुमार महराज, श्री मनोज मालाकार, श्रीमती संतोषी आनंद, श्री सरोज दुकानिया,
श्री प्रकाश अग्रवाल एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।ध्वजारोहण के बाद सभी ने राष्ट्रीय गान गाया और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। बच्चों ने मनमोहक लोक नृत्य, देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही, बच्चों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित “मिशन सिंदूर” नाटिका का मंचन कर समाज में महिलाओं के सम्मान और अधिकारों का सशक्त संदेश दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री राज सिन्हा जी ने कहा, “हमारे देश की असली ताकत इसकी एकता और विविधता में है। इन विशेष बच्चों की प्रतिभा और जज्बा हम सबके लिए प्रेरणा है।”विद्यालय की सचिव श्रीमती अनीता अग्रवाल ने कहा, “इन बच्चों को सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो ये भी किसी से पीछे नहीं हैं। हमारा प्रयास है कि शिक्षा के साथ-साथ इन्हें सांस्कृतिक मंच भी प्रदान किया जाए, ताकि ये आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।”अंत में स्कूल की सभी बच्चों को मिठाई और तिरंगे झंडे वितरित किए गए। पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।
0 Comments