धनबाद। सेवा और समर्पण संस्था ने एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 35 बच्चों और 18 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया। इस शिविर का उद्देश्य वर्तमान में मौसम परिवर्तन के कारण बच्चों में वायरल बुखार, कैल्शियम की कमी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना था।शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसे डॉ. अनुजा श्रीवास्तव, डॉ. सौम्या मिश्रा, मिल्टन पार्थ सारथी और छवि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।डॉ. अनुजा श्रीवास्तव ने बच्चों के अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और उन्हें बच्चों की देखभाल के लिए आवश्यक सुझाव दिए। वहीं डॉ. सौम्या मिश्रा ने उपस्थित मरीजों को फेफड़ों की समस्याओं एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा और समर्पण की सक्रिय सदस्याएं — मनीषा जी, काजल जी, रेखा जी, सुरभि जी, छवि जी, लिल्ला जी, पूजा जी, मृदुला जी और चैताली जी का विशेष योगदान रहा।संस्था ने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया ताकि समाज के ज़रूरतमंद वर्ग को निरंतर लाभ पहुँचाया जा सके।
---
0 Comments