धनबाद। लायन्स क्लब ऑफ धनबाद* के द्वारा आयोजित कटे होठ एवं तालू का सफल जांच एवं मुफ्त आपरेशन चयन शिविर का आयोजन *चक्रबर्ती नर्सिंग होम* धनसार एवं *जी.एस.मेमोरियल ट्रस्ट*, वाराणसी के सौजन्य से *चक्रवती नर्सिंग होम* धनसार धनबाद में सम्पन्न हुआ।जिसमें बच्चों का निशुल्क जांच के लिए 300 को पंजीकृत किया और 50 ऑपरेशन के लिए चयनित हुए। आज के शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ देवाशीष चक्रवर्ती (डायरेक्टर,चक्रवर्ती नर्सिंग होम) एवं लायंस क्लब ऑफ धनबाद के उपाध्यक्ष लायन मनोज कुमार बरनवाल के द्वारा फीता काट कर किया गया।
स्वागत भाषण उपाध्यक्ष लायन मनोज कुमार बरनवाल ने दिया, आज के मुख्य अतिथि डॉ देवाशीष चक्रवर्ती, डॉ शिवांगी गौर, डॉ सृष्टि भारद्वाज, डॉ अभिनव राज गुप्ता और इनकी टीम पंकज, अमित, निसार, गीतांशू थे। मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधन में बताया कि *चक्रवर्ती नर्सिंग होम* पिछले 20 वर्षों से *लायंस क्लब ऑफ धनबाद* के सहयोग से यह शिविर करते आ रही है। बनारस से आए डॉ शिवांगी गौर ने बताया कि अगर कटे होंठ के बच्चे का जन्म होता है तो तुरंत इसकी जानकारी हमें दें। इस कैंप में 10 दिन के कटे होंठ वाले बच्चे को भी लाया गया। उन्होंने बताया अगर गर्भ में ही जानकारी मिल जाए कि बच्चे के होंठ कटे हुए हैं तो उसका इलाज और भी अच्छी तरह से संभव हो सकता है।इस समारोह में मंच संचालन लायन अंजन सांत्त्रा ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब सचिव लायन शेखर प्रसाद, लायन परेश ठक्कर,लायन अरुणा भगानीया, लायन अनूप अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन लायन परेश ठक्कर ने दिया।
0 Comments