Hot Posts

6/recent/ticker-posts

DCA अंपायरिंग और स्कोरिंग सेमिनार का समापन, एक महिला अंपायर सहित 6 नए अंपायर अगले सत्र में शामिल होंगे

 


धनबाद। DCA द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय अंपायरिंग और स्कोरिंग सेमिनार का आज समापन हुआ। सेमिनार के अंतिम दिन नियमों में बदलाव की जानकारी दी गई और साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों के सवालों का जवाब भी दिया गया। अंतिम सत्र में प्रैक्टिकल अंपायरिंग और स्कोरिंग के बारे में बताया गया। स्टेट पैनल अंपायर धर्मेंद्र कुमार ने प्रैक्टिकल अंपायरिंग की बारीकियों को समझाया। इस आयोजन में ओमप्रकाश राय और नीरज पाठक ने भी उनका सहयोग किया।

समापन के अवसर पर DCA के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने नए प्रतिभागियों को अंपायरिंग तथा स्कोरिंग के क्षेत्र में आने वाले समय में अवसर के बारे में बताया। साथ ही पिछले सत्र में दिए गए योगदान के लिए सबका धन्यवाद दिया और आगामी सत्र में सहयोग की अपेक्षा जतायी। मौके पर उपस्थित JSCA कार्यकारिणी समिति के सदस्य उत्तम विश्वास, अंपायर कमेटी के चेयरमैन मनोज सिंह, संयुक्त सचिव बी एच खान ने भी सबको अगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर दीपक कुमार, शशि सिंह, राजू प्रसाद, महेश सिंह, रेवत लाल, मणिशंकर झा, पप्पू सिंह, कुंदन राज, महिला अंपायर सुमित्रा सोरेन सहित अन्य अंपायर और स्कोरर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments