Hot Posts

6/recent/ticker-posts

करम महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, संस्कृति और परंपरा का है उत्सव

 




धनबाद: झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संजोए हुए करम महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। यह पर्व प्रकृति और समृद्धि की पूजा का प्रतीक है, जिसमें   नीमटांड, डोमनपुर, मदनपुर, केसरगढ़,नीमड़ीह, रंगरंगी ,गादीडीह, धोवाटांड, आमराडीह, बुचीडाडी, खुरडीह  के स्थानीय  बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चिराबारी  मैदान  स्थित मध्य विद्यालय नेरो के प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में सैकड़ों लोग एकत्र हुए। पारंपरिक वेशभूषा में सजे महिलाओं और पुरुषों ने करम डाली की पूजा की और लोक नृत्य जैसे मांदर, नगाड़ा और झुमर की धुनों पर थिरकते हुए उत्सव को जीवंत बना दिया। करम वृक्ष की पूजा के साथ शुरू हुए इस आयोजन में  लोक गीतों ने सभी का मन मोह लिया।

स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन समिति के ओर से विद्यालय सचिव,अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि  और अतिथि समाजसेवी मुकेश कुमार महतो,रंजीत कुमार दसोंधी , अशोक कुमार महतो  ने बताया, "करम महोत्सव हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करता है और युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ता है।" इस अवसर पर बच्चों और युवाओं ने भी पारंपरिक खेलों और गतिविधियों में हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के अलावा सभी टीम को संतान पुरस्कार प्रदान किए गए कुल 18 टीमों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments